मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस की साइबर सेल की आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर साइबर अपराधियों पर सख्ती के साथ पैनी नजर है। एसटीएफ ने आमजन से हेलीसेवा सहित अन्य अन्य फर्जी वेबसाइट के संचालन की जानकारी साझा करने की अपील की है। इसके लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है।
स्पेशल ट्रास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा साइबर अपराधियों से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने के लिए अपराध के नये नये तरीके अपना कर धोखाधडी कर रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में ठगों द्वारा फर्जी वेबसाइट तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों में लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही है।
इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए हेलीकाप्टर सेवा की आधिकारिक बुकिंग 08 अप्रैल, 2023 से प्रारम्भ हो चुकी है जिसमें आईआरसीटी की ओर से अपनी वैबसाइट को चारधाम हेलीसेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है। इस वेबसाइट का URL www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से अपनी यात्रा के लिए हेली सेवा बुक करा सकते हैं, कोई भी भुगतान करने से पहले सम्बन्धित भुगतान के माध्यम की जांच पड़ताल स्वंय कर लें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल ट्रास्क फोर्स आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की कि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाइट, मोबाइल न, लिंक आदि की जानकारी एसटीएफ के ऑफिस देहरादून से साझा करें। इस क्रम में 02 मोबाइल नं.-9456591505 एवं 9412080875 पर ऐसे किसी भी जानकारी से स्क्रीनशॉट के साथ जानकारी साझा कर सकते हैं।