एसटीएफ ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार: आयुष अग्रवाल

0
463

उत्तराखंड एसटीएफ ने भारतीय सेना में तैनात जवान की हत्या में शामिल इनामी अपराधी और धोखाधड़ी में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 24 घंटों में दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ द्वारा कुख्यात ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी को चलायी जा रही मुहिम के तहत दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। एसटीएफ की एक टीम द्वारा पानीपत हरियाणा में छापा मारकर हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान सेना के जवान की हत्या में शामिल 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गयी वहीं दूसरी एसटीएफ टीम द्वारा बाजपुर उद्यमसिंह नगर में दबिश देकर 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है।

गिरफ्तार इनामी अपराधियों में सुमित निवासी ग्राम चुलकाना थाना समलखा पानीपत हरियाणा का नाम शामिल है जिसने 25 जुलाई 2022 को डाक कावड़ यात्रा के दौरान भारतीय सेना में तैनात जवान कार्तिक निवासी सिसौली, मुजफ्फरनगर के साथ लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था, जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई थी। तब से यह फरार चल रहा था। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

दूसरा इनामी अपराधी एक शातिर ठग है, जो कि थाना केलाखेड़ा, उद्यमसिंह नगर से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उद्यमसिंह नगर द्वारा 15000 रुपये की घोषणा की गयी थी, उसे भी एसटीएफ की कुमायूं युनिट द्वारा थाना बाजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया हैै।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा यह भी बताया गया कि पिछले 24 घंटे में एसटीएफ द्वारा दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा एसटीएफ की सभी टीमों द्वारा अलग अलग राज्यों में इनामी की गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही हैं जिसके परिणाम स्वरूप अब तक पिछले 1 महीने में 13 इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी की जा चुकी हैै।

एसटीएफ की टीम में निरीक्षक प्रदीप राणा उप निरीक्षक उमेश, चमन,अनूप भाटी, कैलाश नयाल के नाम शामिल है। दूसरी एसटीएफ टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, उप निरीक्षक केजी मठपाल, मनमोहन सिंह,वीरेंद्र सिंह चैहान,गुरवंत सिंह,अमरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह कनवाल शामिल थे।