आस्कर अवार्ड समारोह रविवार को, कड़ा मुकाबला

0
1011

लॉस एंजेल्स, ऑस्कार अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए इस बार नामित तेरह फिल्मों के कड़े मुकाबले में फेंटसी रोमांस से भरपूर ‘दि शेप आफ वाटर’, एक वार ड्रामा ‘डंकिरक’’, न्यूज पेपर ड्रामा ‘दी पोस्ट’, में से होना तय माना जा रहा है। इसके बावजूद ‘काल मी बाय यॉर नेम’, ‘थ्री बिलबोर्ड आउटसाइड एबिंग मिसूरी’, ‘गेट आउट’ और ‘लेडी बर्ड’ में से भी किसी एक को अवार्ड मिलने की सम्भावना जताई जा रही है। ‘दि शेप आफ वाटर’ को तेरह नामिनेशन मिले हैं तो ‘डंकिरक’ को आठ।

अभिनय में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मेरिल स्ट्रीप (दि शेप आफ वाटर) और मकोरमंड (थ्री बिल बोर्ड) से उम्मीदें लगाई जा रही हैं, जबकि अभिनेता के रूप में ग़ैरी ओल्ड मैन (डारकेस्ट आवर), डेनियल डे -लेविस अथवा कल्युआ (गेट आउट) में से एक का चुना जाना तय माना जा रहा है।

सिने जगत की दुनिया में नब्बेवें आस्कर अवार्ड रविवार को यहां डोलबी थिएटर में दिए जाएंगे। इस बार ‘’गेट आउट’’ फिल्म के निदेशक जार्डन पेले को एक अश्वेत बेस्ट निदेशक का अवार्ड मिल सकता है। इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर रिकार्ड सफलता हासिल की थी। इस फिल्म के चार पात्रों को नामित किया गया है। इस समारोह को भारतीय समय के अनुसार सोमवार की तड़के पांच बजे ए बी सी तथा फ़ेस बुक/ यू ट्यूब पर भी पर देखा जा सकेगा।

इस बार अवार्ड समारोह की एक ख़ास बात यह होगी कि अवार्ड्स देते समय प्राइस वाटर हाउस टीम को सोशल मीडिया की इजाज़त नहीं होगी। इस बार ग्लोबल अवार्ड समारोह की तरह ‘’मी टू’’ और ‘‘टाइम्स अप’’ मूवमेंट के कार्यकर्ता मौजूद तो होंगे, वे काली पोशाक में नहीं होंगे। पिछली बार यह समारोह हारवे विंस्टीन की काली करतूतों का पर्दाफ़ाश होने के तुरंत बाद हुआ था। आज इस मूवमेंट ने दुनिया भर में अपनी जड़े पकड़ ली है और केन्या, दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान तथा कुवैत में महिलाओं ने बराबरी का हक़ जताना शुरू कर दिया है।

पिछले साल समारोह में अवार्ड समारोह में बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड देते समय गलत लिफाफा हाथ में आने के कारण फाए डनवे (77) और वारे बीटी (88) ने ‘ला ला लैंड’ को लिफ़ाफ़ा थमा दिया था, जबकि यह अवार्ड ‘मूनलाइट’ को जाना निर्धारित था। बाद में क्षमा याचना करनी पड़ी थी। इस बार अवार्ड देने वाले सेलीब्रेटी और स्टेज मैनेजर अवार्ड देने से पहले पुख़्ता कर लेंगे।