स्टिंग की साजिश को सार्वजनकि करें सरकार: धस्माना

0
799
सूर्यकांत धस्माना
FILE

देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सीएम और अफसरों के स्टिंग की साजिश को सार्वजनिक करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को स्वयं इस मामले पर सरकारी पक्ष बताने की मांग की।
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकार वार्ता में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि यदि सरकार वास्तव में ईमानदार है तो तत्काल आरोपित से बरामद सीडी, पेन ड्राइव, कैमरों आदि को सार्वजनिक मांग करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी अपराधी के पक्ष में नही है , साजिशकर्ताओ को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए।
उन्होंने कहा कि कई स्टिंग में अफसरों के साथ पैसों के लेनदेन, टेंडर से जुड़े मामले भी बताए जा रहे है। जिससे सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। इसलिए ऐसे प्रकरणों पर प्रदेश के मुखिया को स्वयं आगे आकर सत्यता बतानी चाहिए।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के सीएम हरीश रावत का भी स्टिंग किया गया था। उस वक्त स्टिंग को लेकर भाजपा में खुशी देखी गई थी और उस व्यक्ति को केन्दीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा तक दे दी गई। लेकिन आज भाजपा सरकार जब स्वयं फंसी है तो सरकार में बौखलाहट देखने को मिल रही है।
उन्होंने कहा कि जिन जिन अफसरों को स्टिंग में आपत्तिजनक आचरण करते देखा जा रहा हो, उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रकरण पर स्टैण्ड लेकर जनता को सच्चाई बताने का कार्य करेंं। प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, राजेन्द्र शाह सहित अन्य मौजूद थे ।