दिवाली पर एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार

0
643
नई दिल्‍ली,  दिवाली के अवसर पर देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई रविवार को एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र संचालित करेंगे।
इस मुहूर्त में कारोबार करना पूरे साल समृद्ध‍ि और संपत्ति के लिहाज से शुभ माना जाता है। दिवाली के अगले दिन 28 अक्‍टूबर को बलि प्रतिपद्रा के अवसर पर शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी और ये बंद रहेंगे।
मुहूर्त ट्रेडिंग क्‍या, कब और कितने बजे  
भारत के स्‍टॉक एक्‍सचेंज सालों से दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त की परंपरा निभा रहे हैं जो कि एक घंटे की होती है। इस वर्ष दिवाली के दिन शाम 6 बजकर 15 मिनट से 7 बजकर 15 मिनट के बीच विेशेष मुहूर्त का कारोबार होगा। मुहू‍र्त ट्रेडिंग की शुरुआत बॉबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई)  पर 1957 से शुरू हुई जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर इसकी शुरुआत 1992 से हुई। यही वजह है कि आमतौर पर इस सत्र में सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त के सथ बंद होते हैं। दिवाली के दिन खास मुहूर्त पर ट्रेडिंग की शुरुआत करके निवेशक नए फाइनेंशियल ईयर के अच्‍छे रहने की कामना करते हैं।