उत्तराखंड : आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि, चमोली में पेड़ गिरने दो कार क्षतिग्रस्त

0
519
देहरादून,  उत्तराखंड में गुरूवार को दोपहर बाद कई स्थानों पर आंधी के साथ ओलावृष्टि हुई। आंधी से कुछ देर के लिए जनजीवन प्रभावित रहा। चमोली में पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ी दो कारे क्षतिग्रस्त हो गईं। मौसम में आए बदलाव के बाद पारे में गिरावट आई है। लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार दस जून तक मौसम के मिजाज ऐसे ही बने रहने के आसार हैं।
गुरूवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आया। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली में बारिश हुई। पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के कुछ इलाकों में आंधी भी चली। इससे जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश से पहाड़ों में मौसम सुहावना हो गया है। देहरादून, रुड़की, हरिद्वार और ऋषिकेश में भी तेज बौछारों के साथ ओले गिरे। इस दौरान तेज हवा चलने से बिजली आपूर्ति भी ठप रही।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, “शुक्रवार को पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। वहीं कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।”
गुरूवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि पंतनगर का 39.2 डिग्री, मुक्तेश्वर में 28.2 डिग्री, नई टिहरी में 29.6 जबकि पिथौरागढ़ में एक 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।