तेज अंधड़ व बारिश की वजह से देहरादून में कई स्थानों पर पेड़ गिरे

0
680

जनपद देहरादून में आए तेज अंधड़ व बारिश की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेड को मिलती रही। जिसमें देहरादून के नगर क्षेत्र में थाना राजपुर क्षेत्र में डी.आई.टी के पास, थाना कैंट क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास के पास, थाना मसूरी क्षेत्र में कोहलूखेत के समीप, थाना रायपुर क्षेत्र में, पेड़ गिरने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली।

इसके अतिरिक्त पंडितवाड़ी व लालतप्पड़ क्षेत्र में घर के ऊपर पेड़ गिरने से घर की दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। पेड़ गिरने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अत्याधुनिक औजारों की मदद से उक्त स्थानों पर गिरे पेड़ो को काट कर हटाया गया तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया। तेज अंधड़ व बारिश की वजह से अभी तक किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।