तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश, कई स्थानों पर गिरे पेड़

0
674
देहरादून, उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में रविवार दोपहर बाद तेज हवा के साथ झमाझम बारशि हुई। बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी। कई दिनों से गर्मी और उमस से लोग परेशान थे। कई स्थानों पर तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से सड़कों पर यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरे पेड़ों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
सुबह तेज धूप खिली थी लेकिन दोपहर एक बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला गया। आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ झमाझाम बारिश होने लगी। शहर की तमाम सड़कों पर जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा।
थाना कैंट क्षेत्र में राजभवन के पास, थाना रायपुर क्षेत्र में थाने के पास, थाना पटेलनगर क्षेत्र में कारगी चौक के पास, थाना नेहरुकोलोनी क्षेत्र में रेस कोर्स तथा रिंग रोड पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा। सूचना पर संबंधित थाने एवं फायर स्टेशन देहरादून से पुलिस बल ने पेड़ों को काटकर संबंधित मार्गं में यातायात को सुचारू कराया।
पेड़ गिरने के कारण थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड पर एक वाहन छोटा हाथी उसकी चपेट में आ गया और थाना पटेल नगर क्षेत्र अंतर्गत कारगी चौक पर सात दुपहिया वाहन पेड़ गिरने के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई न ही कोई घायल हुआ है।
मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “तीन और चार जुलाई को प्रदेश में विशेषकर नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है।इसके लिए चेतावनी जारी की गई है।”