हरियाणा के गुरुग्राम में फंसे 135 लोग रुद्रपुर लाए गए

0
980
कोरोना जांच
(रुद्रपुर) लाॅक डाउन में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को राज्य में लाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार देर रात उत्तराखंड परिवहन निगम की पांच बसों में गुरुग्राम (हरियाणा) से शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए 135 लोगों को राधा स्वामी सतसंग (ब्यास) रुद्रपुर लाया गया। राधा स्वामी सतसंग भवन पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ परीक्षण किया गया।
अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्रवासियों को भोजन दिया गया। उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों का स्वास्थ परीक्षण किया जायेगा। स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर आइसोलेशन वार्ड, एकांतवास केंद्र या एकांतवास में घर में रखा जाएगा, यह इनकी स्थिति पर निर्भर करेगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पहंचे प्रवासियों को राशन किट भी दी गई ताकि घरों पर एकांतवास  के दौरान इन्हें खाने-पीने की परेशानी न हो। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त उन्हें काशीपुर, खटीमा तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों तक बसों में उनके गन्तव्य तक पहंचाया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश में कोई भी परेशान न रहे।
राधास्वामी सत्संग पहुचने पर प्रवासियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्रा, एआरटीओ संदीप सैनी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।