गंगा में टापू पर फंसे पश्चिम बंगाल के 3 पर्यटकों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला

0
508
बंगाल से आए तीन पर्यटकों को पुलिस ने उस समय सुरक्षित निकाल लिया, जब वह गंगा के बीच बने टापू में गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण फंस गए थे।
थाना मुनि की रेती प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि रविवार शाम थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग पूर्णानंद घाट पर गंगा नदी के बीच में एक टापू में फंस गए हैं। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार, चौकी प्रभारी कैलाश गेट वीकेंद्र कुमार, उप निरीक्षक शाहिदा परवीन आदि और जल पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीन व्यक्तियों को गंगा नदी के बीच में टापू पर फंसे देखा। गंगा जी में पानी का स्तर भी काफी बढ़ गया था।
रेस्क्यू टीम ने तीनों व्यक्तियों को तत्काल राफ्ट और रस्सियों की मदद से टापू में पहुंचकर गंगा की तेज धार से सकुशल बाहर निकाला। इन्होंने अपनी पहचान गौतम मजूमदार पुत्र कार्तिक मजूमदार निवासी सतपुर परगना थाना खरदह कोलकाता, कोनंद चक्रवर्ती पुत्र देवेंद्र चक्रवर्ती निवासी ग्राम पोस्ट कोटा बारा थाना भोगपुरी जनपद जलपाईगुड़ी (प. बंगाल), सुशील हलदर पुत्र विदेश्वर निवासी सतपुर थाना खड्डा जनपद 24 परगना (पश्चिम बंगाल) के रूप में दी। इन्होंने बताया कि ये लोग बंगाल से आये हैं । उस समय गंगा में जल स्तर कम होने के कारण ये गंगा के बीच मे चले गए थे। थोड़ी देर बाद ही जल स्तर अचानक बढ़ने लगा और बाहर निकलने के रास्ते बंद हो गए। इससे ये लोग बहुत घबरा गये लेकिन पुलिस ने पहुंच कर इन्हें बचा लिया। तीनों को सुरक्षित इनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने पुलिस तत्परता की सराहना की है।