देहरादून, गढ़ी कैंट से बल्लूपुर जाने वाली सड़क आखिरकार रोशन होने जा रही है। नगर निगम ने सड़क पर नई अंडर ग्राउंड केबल डालने का काम शुरू कर दिया है।
गढ़ी कैंट से बल्लूपुर की रोड लाइट नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आती है। नगर निगम का कहना था कि उक्त रोड में डिवाइडर के बीच मे डाली अंडर ग्राउंड केबल खराब हो चुकी है। जिस कारण रोड लाइट बंद पड़ी है। इन लाइट को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के बीच लंबे समय तक विवाद भी चलता रहा। क्योंकि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने डिवाइडर पर पेड़ एवं बाड़ लगा रखी है। जिसकी देखरेख प्राधिककरण करता है। निगम का कहना था कि पौधों में पानी डालने से अंडर ग्राउंड केबल खराब हुई।
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह एवं विष्णु प्रसाद पिछले लंबे समय से रोड लाइट ठीक करवाने के प्रयास कर रहे थे। जिसके लिए कई बार महापौर विनोद चमोली से मुलाकात कर लाइट ठीक करवाने की मांग की गई। उन्हें बताया गया कि सड़क पर अंधेरा होने के कारण रात में दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसके बाद महापौर ने निगम अधिकारियों को डिवाइडर के बाहर रोड साइड में नई केबल डालने के निर्देश दिए। जिसकी लागत लगभग 17 लाख रुपये आई है।
भाजपा नेता देवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि, “महापौर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उक्त रोड पर सोडियम लाइट को बदलकर एलईडी लाइट लगाई जाएगी।”