होम स्टे की संख्या में बढ़ोत्तरी किए जाने पर दिया जोर

0
552
देहरादून, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद की 19वीं बोर्ड बैठक गढ़ीकैन्ट स्थित मुख्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कार्मिक, ट्रेवल ट्रेड, प्रचार-प्रसार एवं योजना से सम्बन्धित विभिन्न निर्णय लिये गये। इसके अतिरिक्त कुंमाऊ मण्डल विकास निगम तथा गढ़वाल मण्डल विकास निगम की मार्केटिंग एवं ऑपरेशन्स के एकीकरण के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये गये।  राज्य में होमस्टे की संख्या में त्वरित वृद्धि लाये जाने पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप जावलकर ने बताया कि, “देहरादून मसूरी रोप-वे निविदा, हरिद्वार स्थित आनन्दवन समाधि में पार्किंग निमार्ण पर तथा आईडीपीएल में अन्तर्राष्ट्रीय कनवेंक्शन सेन्टर तथा वैलनेस सिटी विकसित किये जाने के लिए तकनीकी सलाहकारों के चयन पर अनुमोदन प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक रोप-वे परियोजना को नये संरेखण के आधार पर पीपीपी मोड में निजी निवेशक के माध्यम से विकसित किये जाने पर भी अनुमोदन प्रदान किया गया।”
बैठक में शासन से स्वीकृत वित्तीय वर्ष 2019-20 से जारी 35.00 करोड़ रुपये के बजट के सापेक्ष मद वार धनराशि का निर्धारण किया गया। इसके अतिरिक्त परिषद् के विभिन्न अनुभागों द्वारा पर्यटन कोष में जमा धनराशि 3.84 करोड़ रुपये का विवरण प्रस्तुत किया गया। पर्यटन नीति, रिवर राफिटंग आदि पर चर्चा की गई।
पर्यटन विभाग की भूमि पर अवैध कबजे राकने के मद्देनजर पर्यटन भूमि की सुरक्षा के लिए तार-बाढ़/दीवार बनाने, कार्यालय में सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये जाने, खराब विद्युत लाइटों के स्थान पर सोलर लाइटें लगवाने पर अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक म पर्यटन के प्रचार-प्रसार महत्व के प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया गया।