विकासनगर। नगर व आसपास के क्षेत्रों के वैडिंग प्वाइंट संचालकों पर नियमों की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर गौतम ने स्थानीय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि इन दिनों उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। बावजूद इसके आवासीय बस्तियों में बने वैडिंग प्वाइंट में देर रात डीजे बजता रहता है। जिससे छात्र-छात्राओं की परीक्षा की तैयारी में खलल पड़ रहा है। इसके साथ ही अधिकांश वैडिंग प्वाइंट में शादी समारोह के दौरान खुले आम शराब परोसी जा रही है। शराब के नशे में रात को वाहन सड़कों पर अनियंत्रित गति से दौड़ाए जा रहे हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही कोतवाली रोड पर अनियंत्रित वाहन ने कई लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। बावजूद इसके प्रशासन वैडिंग प्वाइंट संचालकों पर शिकंजा नहीं कस रहा है। बताया कि वैडिंग प्वाइंट संचालक सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना कर रहे हैं। कोर्ट के आदेश के अनुसार रात दस बजे बाद डीजे बजाना प्रतिबंधित है, लेकिन यहां देर रात डीजे का शोर गूंजता रहता है। जबकि अधिकांश वैडिंग प्वाइंट घनी आवासीय बस्तियों के आसपास बने हुए हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से वैडिंग प्वाइंट संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।