ओवरलोडिंग पर होगी सख्त कार्रवाई

0
735
अशोक कुमार

देहरादून,  धुमाकोट बस दुर्घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस ओवरलोडिंग पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। ओवरलोडिंग करने वालों पर सख्त कर्रवाई की जाएगी, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस विशेष अभियान चलाएगी।

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी व माल वहन करने वाले वाहनों के खिलाफ कठोर कर्रवाई के लिए उत्तराखण्ड पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। एडीजी अशोक कुमार (अपराध एवं कानून व्यवस्था) के निर्देशन में प्रदेश भर में 11 से 25 जुलाई तक ओवरलोडिंग/ओवर क्रॉउडिंग(क्षमता से अधिक सवारी) करने वाले वाहनों, वाहन चालकों के विरुद्ध एक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें वाहन और वाहन चालकों के चालान, सीज एवं डीएल निरस्तीकरण की कर्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को अशोक कुमार ने बताया कि राज्य में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवरलोडिंग है। मैदानी जनपदों में मालवाहक वाहनों द्वारा ओवरलोडिंग एवं पर्वतीय जनपदों में सवारी वाहनों द्वारा ओवर क्रॉउडिंग की जा रही है, जो मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ओवरलोडिंग/ओवर क्रॉउडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध कठोर इन्फोर्समेन्ट की कर्रवाई किया जाना नितान्त आवश्यक है।