रात में डीजे बजाने वाले संचालकों पर होगी कार्रवाई

0
596

ऋषिकेश। बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मुनिकी रेती ने समस्त चौकी प्रभारियों को 10 बजे के बाद किसी भी स्थिति में डीजे न बजने के निर्देश दिए हैं।
धागा मूवी के प्रभारी एस के सकलानी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष और थाना मुनिकी रेती पर आजकल छात्र और उनके अभिभावक आस पास डीजे बजने से पढ़ाई में व्यवधान पड़ने की शिकायत कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने10 बजे के बाद डीजे बजाने पर संचालक पर तत्काल दस हजार का जुर्माना और व्यवधान पैदा करने पर गिरफ्तारी करने के लिए कहा है।
एसके सकलानी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया है । पुलिस एक्ट 81 के तहत यह दण्डनीय अपराध है साथ ही इसमें गिरफ्तारी के भी प्रावधान हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने युवाओं के भविष्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लोगो से इस संबंध में सहयोग की अपील की। साथ ही सभी चौकी प्रभारियों को भी इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया।