एम्स से निष्कासित कर्मचारियों का बेमियादी धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

0
1181
aiims

ऋषिकेश। एम्स में नौकरी की बहाली को लेकर निष्कासित कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा बेमियादी अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को अनशन स्थल पर विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने आंदोलनकारियों को अपने समर्थन देने की घोषणा करते हुए एवं प्रशासन की हठधर्मिता की पुरजोर शब्दों में निंदा की। इस दौरान आहूत बैठक को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों ने एम्स प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार चलाए जा रहे आंदोलन के बावजूद उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। बिना किसी कारण के नौकरी से निष्कासित होने के बाद उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया। आमरण अनशनकारी दीपक रयाल के समर्थन में सुधीर बहुगुणा, अमित कंडियाल, अजय बिष्ट, सुमेर सिंह, नवीन बहुगुणा, पंकज शर्मा, आशीष बलोनी, देवेश बहुगुणा, राजेन्द्र प्रसाद गैरोला, शान्ति प्रसाद भट्ट, सीपी भट्ट, योगी रावत,जितेंद्र सकलानी , मोहित डोभाल, मोहित कुमार, नीतिन कुमार,नीरज कुमार, सुप्रियंका, लक्ष्मी, अंजली, राहुल, आशुतोष शर्मा, कुसुम जोशी, जगजीत सिंह, निर्मल सिंह, आशीष रानाकोटी, विनीत सेमल्टी,विक्की रयाल, रवि पैन्यूली, सागर, सुमन भट्ट, सपना भट्ट आदि ने भी धरना दिया।