ऋषिकेश। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश समेत प्रदेशभर में सरकारी हॉस्पिटलों में चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर राइट टू हेल्थ का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी रहा।
राइट टू हेल्थ संस्था के संयोजक अरविंद हटवाल, पूर्व सैनिक चंद्रमोहन भट्ट, विनोद जुगलान, उत्तम असवाल, कर्म चन्द गुसांईं, सरोजनी थपलियाल, चंद्रकांता जोशी समेत कुल आठ लोग आमरण अनशन पर हैं। उनकी मांग है कि शीघ्र ही राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जाए। उनके समर्थन में क्रमिक अनशन में बैठने वालों में पंकज शर्मा, नवीन मोहन, विजय पंवार, प्रिया बिष्ट और मंजू शर्मा आदि प्रमुख रहे। इन सबके बीच बीती देर रात भारी पुलिस फोर्स द्वारा राजकीय चिकित्सालय पहुंच अनशनकारियों को जबरन उठाने की कोशिश की गई, लेकिन मौके पर बड़ी संख्या मे विभिन्न संस्थाओं ने एकत्र होकर पुलिस का पुरजोर विरोध किया। इसके चलते पुलिस के मंसूबे कामयाब न हो पाए और उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। आज धरने को सर्मथन देने वालों मे गढवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी, नगर पालिका ऋषिकेश के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, दुर्गा माता मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, पदम शर्मा, हर्षित गुप्ता, भवानी रावत, युद्धवीर चौहान, पूर्व सैनिक दिनेश सिंह असवाल, कमल सिंह भंडारी, हिमित कक्कड़, दिनेश कुलियाल, नवयुवक मंगलदल खदरी के पूर्व अध्यक्ष ख़ुशी राम भट्ट, पंचायत सदस्य खदरी श्रीकान्त रतूड़ी, कृष्ण स्वरुप रयाल,विशेश्वर बड़ोला, राजा धींगड़ा, दिनेश कोठारी, आशुतोष डंगवाल, महावीर उपाध्याय, सुनीता थापा, बबली पाल, सुशील रतूड़ी, जगमोहन झलवाल, उषा डोभाल, राम कृष्ण भट्ट, महावीर सिंह मैखुरी, युवा वेलफेयर मंच श्यामपुर, रमाकांत आदि शामिल थे।