108 सेवा के पहिए जाम, फील्ड कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश

0
611

(गोपेश्वर) पहाड़ों में मरीजों के लिए संजीवनी कही जाने वाली 108 सेवा के कर्मचारियों को तीन माह वेतन व वाहनों को तेल न मिलने के कारण फील्ड कर्मचारियों ने बुधवार से सामूहिक अवकाश ले लिया है। जिससे 108 सेवा के पहिये जाम हो गए है।
108 सेवा के फील्ड कर्मचारियों ने एक पत्र अपने जिला प्रबंधक को भेजा है, जिसमें उन्होंने सामूहिक अवकाश दिए जाने की बात की है। 108 सेवा के फील्ड कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष अनूप तिवारी, कोषाध्यक्ष विक्रम नेगी, जगदीश, सतेंद्र, कंडारी, सुंदर राणा, अमित पंवार, दिव्या रावत, रचना रावत का कहना है कि तीन माह से वेतन न मिलने से उनके सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो गया है। उन्हें परेशानियों का सामना करना पड रहा है। यहां तक की वेतन न मिलने से खाने के लाले पडने लगे है। कई लोग जिला मुख्यालय समेत अनेक स्थानों पर किराये पर कमरा लेकर रह रहे है। मकान मालिका का किराया भुगतान न होने की दशा में मकान खाली करवाने की बात की जा रही है ऐसे में कर्मचारी कैसे काम करेगा यह सोचनीय विषय है। संगठन के जिलाध्यक्ष का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने कई बार पत्राचार भी किया लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे उन्हें सामुहिक अवकाश पर जाना पड रहा है।
इधर, 108 सेवा के पहिए जाम होने से ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सेवा के लिए जो सुविधा मिल पाती थी वह ठप हो गई है। दूसरी ओर, आजकल छोटे वाहनों की भी हडताल चल रही है ऐसे में यदि कोई अनहोनी हो जाती है तो उन लोगों का क्या होगा ये एक विचारणी प्रश्न है। एनएचएम के जिला परियोजना प्रबंधक दीपक खंडूरी का कहना है कि 108 सेवा के फील्ड कर्मचारी अवकाश पर चले गए हैं। इस प्रकार की कोई सूचना उनके पास नहीं है। कर्मचारियों ने कोई भी पत्र या मेल अभी तक कार्यालय को नहीं भेजा है।