गोपेश्वर। अखिल भारतीय डाक कर्मचारियों की अपनी मांगों को लेकर हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। जिले के सभी छोटे-बड़े डाकघरों में कामकाज ठप रहा जिससे आम जनता काफी परेशान नजर आयी।
जिले भर से चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे डाक कर्मियों ने मुख्य डाकघर गोपेश्वर के परिसर में सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए धरना दिया। धरना स्थल पर आयोजित सभा में संघ के सचिव डीएस राणा ने कहा कि संघ ने केंद्र सरकार से एनपीएस व्यवस्था खत्म कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशें लागू करने, विभाग में रिक्त सभी पदों पर कर्मचारियों की भर्ती सहित 20 सूत्री मांगों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। लंबे समय से अपनी मांगों के लिए सरकार से लगातार पत्राचार व वार्ता करने के बाद भी सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। इससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अभी तो यह आंदोलन का पहला चरण है, यदि सरकार इसके बाद भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश होना पड़ेगा।
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष एपी ध्यानी, कोषाध्यक्ष भरत सिंह रावत, रमेश लाल, गीतांजलि, अंजली, दीपा, कुसुम, मोनिका, बीना, रमेश चंद्र, दिनेश और अब्बल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।