अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई 

0
510
File Photo: Crime
गोपेश्वर। चमोली जिले में पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी अफवाह काफी तेजी से फैल रही हैं। आए दिन सोसल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह का बाजार गर्म है। जिसे देखते हुए चमोली पुलिस ने ऐसे लोगों के प्रति सख्ती बरतते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शनिवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से चमोली में बच्चा चोरी की अफवाह जो तेजी के साथ फैल रही है। पुलिस इसका खंडन करती है। ऐसी कोई घटना चमोली जिले में नहीं हुई है और ना ही कहीं से संज्ञान में आयी है। कहा है कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि किसी क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ देखा जाता है तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना अथवा चौकी को दें ताकि उस व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल की जा सके।