तेज हवा बारिश ने बढ़ाई मुश्किल

0
582

गोपेश्वर,  रविवार को अपराह्न तीन बजे बाद चमोली जिले के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाऐं चलने लगी जिससे लोगों राह चलते लोगों को, दुकानदारों व यात्रा वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। जोशीमठ की ओर से बदरीनाथ जा रहा एक हेलीकाप्टर आसमान में ही तूफान से जूझते दिखा।

तेज हवा और वर्षा के बीच इस हेलीकाप्टर ने हवा में तूफान को चीरते हुए आगे बढने की कोशिश की आगे न बढ सका तो वापस लौट गया। लोगों ने हवा में तूफान से जूझते इस हेलीकाप्टर को कैद किया। गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, पीपलकोटी, जोशीमठ समेत अनेक स्थानों पर रविवार को अपराह्न बाद अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होनी शुरू हो गये। आसमान में काले बादल घिर आये। तेज हवाओं के कारण पीपलकोटी बैमरू में राजबर सिंह की गौशाला की छत उड गयी। कर्णप्रयाग बाजार में सडक पर पेड गिरने से सडक मार्ग बाजार जाने वाला मार्ग कुछ समय के लिए बाधित हो गया। तेज हवाओं के चलने कारण यात्रा मार्ग से गुजर रहे वाहनों ने अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खडा किया और कुछ समय के लिए वहीं रूक गये। बाद में हवा कम होने पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।