सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत

0
675

विकासनगर, हरबर्टपुर-देहरादून हाईवे पर सुबह हुई सड़क दुर्घटना में डंपर ने स्कूटी सवार दो पॉलीटेक्निक छात्राओं को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों छात्राएं सौम्या सकलानी (17) और प्रतीक्षा (17) स्कूटी पर सवार होकर अपने इंस्टीट्यूट जा रही थीं, तभी अचानक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे सौम्या सकलानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रतीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गई उसका स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि दोनों छात्राएं पॉलीटेक्निक मैकेनिकल द्वितीय वर्ष में थीं। मृतक सौम्या सकलानी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। घटना के बाद से डंपर चालक मौके से फरार है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।