टीचर ने जड़ा ऐसा थप्पड़ की छात्र पहुंचा अस्पताल

0
589

(बागेश्वर) अब एक चौका देने वाली खबर, 10वीं के छात्र को शिक्षक ने ऐसा थप्पड़ मारा के उसके कान में गहरी चोट आ गई। ये हादसा सिमार के गागरीगोल के जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ।

ये घटना बृहस्पतिवार की है जब एक शिक्षक ने गुस्से में 14 साल के दिव्यांशु नाम के छात्र को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसके कान में बहुत तेज़ दर्द होने लगा। तब स्कूल के स्टाफ को समझ में आया कि मामला गंभीर है वहां वो उसे एमएमएस सीएचसी बैजनाथ ले आए। लेकिन अस्पलात में ईएनटी का कोई डॉक्टर ही नहीं था। जो उसके कान का इलाज कर सकता। वहां से छात्र को हद्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

गौरतलब है प्रिंसिपल इस मामले को हल्के से नहीं ले रही हैं टीचर के खिलाफ जांच कमेटी बैठी थी जिसकी रिपोर्ट बड़े अधिकारियों को पहुंचा दी गई है।  इसके अलावा बाकी स्टाफ और टीचरों को भी सचेत करने के लिए मीटिंग बुलाई गई है। जहां प्रिंसिपल बच्चों पर हाथ उठाने वाले टीचरों पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है । वहीं छात्र के मां बाप ने अब तक एफ आई आऱ भी दर्ज नहीं कराई है।