विद्यालय प्रबंधन ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित छात्रा को रातोंरात भेजा भोपाल

0
1084

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद के पुरोला तहसील के तहत राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयनित राजकीय इंटर कॉलेज के हाईस्कूल की छात्रा रचना को विद्यालय प्रबंधन ने रातों रात गाड़ी बुक करके भोपाल भेज दिया गया है। मीडिया के बीच मामला आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और प्रतियोगिता के लिए हाईस्कूल की छात्रा रचना को भोपाल भेजा गया है। जबकि पहले विद्यालय प्रबंधन दस्तावेज पूरे न होने का बहाना बनकार छात्रा को प्रतियोगिता में नहीं भेज रहा था।

राजकीय इंटर कॉलेज गुंदियाट गांव में कक्षा 10वीं की छात्रा रचना का चयन राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए हुआ था। रचना ने गत माह प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ऊंची कूद एवं लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिसे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में छह नवम्बर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू हो रही है। रचना को शुक्रवार को यहां से भोपाल के लिए प्रस्थान करना था, लेकिन विद्यालय प्रशासन द्वारा समय पर छात्रा के दस्तावेज तैयार न करने की जानकारी मीडिया कर्मियों को लगी तो उन्होंने विद्यालय एवं बालिका के गांव का रुख किया और इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी।
विद्यालय प्रशासन ने तो दस्तावेज उपलब्ध न होने का बहाना बनाकर छात्रा को नेशनल गेम में भेजने से साफ मना कर दिया था, जिससे बालिका व उसके परिजन परेशान थे, लेकिन मामला मीडिया के बीच उछलता देख खंड शिक्षा अधिकारी सीएस चौहान ने प्रधानाचार्य को सख्ती के साथ छात्रा को नेशनल गेम में प्रतिभाग करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे। वहीं प्रधानाचार्य पीएस. सिंधवाल एवं पीटीआई शूरवीर सिंह राणा, रचना को शुक्रवार शाम आठ बजे गुंदियाट गांव से टैक्सी द्वारा देहरादून ले गए। देहरादून से शनिवार सुबह 10 बजे रचना को ट्रेन से भोपाल भेज दिया गया है।