डीबीएस में शनिवार को होगा छात्रसंघ चुनाव का महासंग्राम

    0
    812

    डीबीएस पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव का महासंग्राम शनिवार को होगा। कॉलेज के विभिन्न पदों के लिए 76 दावेदारों के भाग्य का फैसला 2044 मतदाता करेंगे। चुनाव सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगा।

    कोर्स के आधार पर बने बूथ कॉलेज के प्राचार्य डा. ओपी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 76 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होना है। यहां अध्यक्ष और सचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दोनों पदों पर एबीवीपी और एनएसयूआई में मुकाबला है। विवि प्रतिनिधि पद के लिए सर्वाधिक 42 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। जबकि उपाध्यक्ष के लिए 14, चार प्रत्याशी कोषाध्यक्ष और सहसचिव पद के लिए 12 प्रत्याशियों के बीच चुनावी भिडंत होगी।
    मुख्य चुनाव अधिकारी डा. शैल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए आठ बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर आईकार्ड के आधार पर मतदान होगा। चुनाव में 2044 मतदाता मतदान करेंगे। कोर्स के आधार पर बूथ बनाए गए हैं। बूथों के लिए अंदर आने व बाहर जाने का प्लान भी बनाया गया है। चुनाव के लिए मतदान सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगा। तो 1:30 बजे तक चलेगा। इसके बाद ढाई बजे से मतगणना की जाएगी। इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है।
    यह होगा बूथ प्लान
    बूथ 1- एमएससी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर
    बूथ 2- बीएससी पांचवा सेमेसटर, पीसीएम, पीएमजी व पीएमडी पाठ्यक्रम
    बूथ 3- बीए सभी छात्र-छात्राएं व एमए प्रथम सेमेस्टर
    बूथ 4- बीएएसी तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राएं
    बूथ 5- बीए प्रथम सेमेसटर के सभी छात्र-छात्राएं
    बूथ 6- बीएएसी तृतीय, पीसीएम, पीएमजी व पीएमडी पाठ्यक्रम
    बूथ 7- बीएससी पांचवा सेमेस्टर, मैथेमैटिक्स व बायोलॉजी
    बूथ 8- एमएससी प्रथम सेमेस्टर, सीबीजेड व बीजेडजी पाठ्यक्रम