उन्नाव केस: छात्रों ने फूंका मोदी-योगी का पुतला

0
408
गोपेश्वर, उन्नाव दुष्कर्म केस पीड़ित की मौत से आक्रोशित महाविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। उन्होंने राष्ट्रपति से मामले की जांच करते हुए दोषी को फांंसी की सजा दिलवाने की मांग की है।
महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन कर काॅलेज के मुख्य गेट पर मोदी एवं योगी के विरोध में नारेबाजी कर कहा कि उन्नाव की घटना की सही-सही जांच की जाए। साथ ही आरोपित विधायक कुलदीप सेंगर को फांसी की सजा दी जाए। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा, उपाध्यक्ष सौरभ भाटिया, महासचिव दिव्या नेगी, सहसचिव मनोज नेगी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संदीप नेगी, अनूप नेगी आदि मौजूद थे।
दूसरी ओर युवा कांग्रेस ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर जुलूस प्रदर्शन कर बस स्टॉप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उ.प्र. के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। साथ ही नारेबाजी करते हुए आरोपित विधायक कुलदीप को फांसी की सजा देने की भी मांग की। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप भंडारी, योगेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।