छात्रों ने कैदियों के साथ मनाया क्रिसमस उत्सव 

0
521
गोपेश्वर, क्राइस्ट एकेमडी के छात्रों ने जिला कारागार, पुरसाडी में कैदियों के साथ क्रिसमस उत्सव मनाया। छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर संदेश परख सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
जिला कारागार पुरसाडी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधन फादर जाॅनी टी. ने कहा कि यदि मनुष्य अपने बुरे आचरण को छोड़कर अच्छे मार्ग पर चलता है तो प्रभु उसे अपनी शरण में ले लेते हैं। कहा कि समाज में फैली बुराई को समाप्त करने के लिए हर किसी को आगे आकर पहल करनी चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने कैदियों के बीच प्रभु यीशु के संदेश को पढ़कर भी सुनाया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कैदियों को संदेश परख बातें भी बतायी। साथ ही विद्यालय की ओर से कैदियों को फल, मिष्ठान व अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई।
कारागर के कारापाल पीके पांडे ने कैदियों के मध्य क्रिसमस उत्सव मनाने के लिए विद्यालय परिवार व बच्चों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सिस्टर एन्सलिन, शिक्षक हिना सिद्धकी, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।