लोडर वाहन की टक्कर से घायल छात्रा की मौत

0
664

त्यूणी/विकासनगर। बुधवार को त्यूनी क्षेत्र से सेब भरकर विकास नगर- देहरादून मंडी जा रहे बेकाबू लोडर वाहन ने क्वानू-मझगांव के पास सड़क से गुजर रही एक स्कूली छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल छात्रा को राजस्व पुलिस व स्थानीय लोग उपचार के लिए विकासनगर के लेहमन अस्पताल लाए। जहां उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। मामले में तहसीलदार चकराता केएस नेगी ने क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक को आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को त्यूनी-हिमाचल क्षेत्र से सेब लेकर देहरादून मंडी जा रहे पिकअप लोडर वाहन ने हरिपुर- क्वानू- मीनस मार्ग पर मंझगांव के पास सड़क से गुजर रही स्कूली छात्रा पायल(12) पुत्री राजेंद्र उर्फ राजू निवासी कोटा-क्वानू को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने गंभीर घायल छात्रा को उपचार के लिए विकासनगर के लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान छात्रा ने देर से सायं को दम तोड़ दिया। छात्रा के मौत की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गमगीन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तहसीलदार चकराता केएस नेगी ने कहा राजस्व पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टता पता चला है कि छात्रा बुधवार दोपहर बाद स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रही थी। इस दौरान त्यूनी की ओर से सेब लेकर देहरादून मंडी जा रहे बेकाबू लोडर वाहन की चपेट में आ गई। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। गुरुवार को पंचनामा भरने के साथ पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी। पुलिस आरोपी चालक की सुरागकशी में जुटी है।