नोएडा से रामनगर घूमने आए एमिटी यूनिवर्सिटी के 7 छात्र पानी में बहे,दो की मौत पांच को बचाया

0
931

उत्तराखण्ड के रामनगर में बीती रात बरसाती नाले में बही कार में एमिटी बी.टैक यूनिवर्सिटी के दो छात्रों से शव बरामद।नैनीताल जिले के रामनगर में कॉर्बेट पार्क घूमने आए छात्र पर्यटकों की महिंद्रा एस.यू.वी.कार सांवल्दे बरसाती नाले में बाह गई।  सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस के साथ राहत करु चलाकर सात में से पांच लोगों को रात ही निकाल लिया। अँधेरा और बरसात के कारण रेस्क्यू कार्य में बाधा के कारण सवेरे शुरू हुए रेस्क्यू में दो छात्रों के शव प्रशासन ने बरामद कर लिए। कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आये इन पर्यटकों की कार बहने से सात जानें मुश्किल में पड़ गयी थी।

जिसमे से पाँच लोगो को तो स्थानीय लोगो ने सुरक्षित बचा लिया था। मगर दो युवक नदी के तेज़ बहाव में बह गए थे। मौके पर मौजूद प्रशासन ने उन्हें ढूंढने का बहुत प्रयास किया मगर नदी का बहाव तेज़ होने और रात अधिक होने के चलते मिशन असफल रहा। आज सवेरे एक बार फिर नदी में बहे दोनों छात्रों की तलाश शुरू की गयी तो घटनास्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर ऋषभ गर्ग नामक छात्र का शव नदी के किनारे पड़ा मिला। जबकि दूसरे छात्र शिवम् पाण्डे का शव ऋषभ के शव से आधा किलोमीटर की दूरी में नदी के बीच पत्थरो में फँसा पड़ा मिला। दोनों ही लापता छात्रों के शव बरामद हो गये है। प्रशासन ने इसके परिजनों को सूचित कर दिया है। आपको बता दे कि ये सभी लोग बीती देर रात रामनगर से सांवल्दे स्थित रिजॉर्ट की तरफ लौट रहे थे। अचानक रामनगर और पहाड़ी क्षेत्रो में हो रही बरसात के चलते बरसाती नदी उफान पर थी जिसे चालक समझ नहीं सका। इन लोगो को पानी की तेज बहाव का अंदाज़ा नहीं हुआ जिस कारण अपनी कार पार करने के लिए नदी के तेज़ बहाव में डाल दी, गाड़ी तेज़ बहाव में जाने के बाद बंद हो गयी और पानी में बहने लगी बावजूद इसके गाडी में सवार सात लोग गाड़ी से उतर गए। जिनमे से पाँच को स्थानीय जनता की मदद से बचा लिया गया | लेकिन दो छात्र नदी की तेज़ धारा में बहने से नहीं बचाए जा सके। बताया जा रहा है कि कार में मौजूद सात लोगो में से एक स्थानीय होटल कर्मी भी था। बांकी छः लोग अमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र व् एक छात्रा भी थी। मृतक शिवम् हल्द्वानी और ऋषभ गर्ग पंचकुला हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है।