तीसरी आंख की निगरानी में होगा छात्र संघ चुनाव

0
715

श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव तीसरी आंख की निगरानी में संपन्न होगा। चुनाव की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की नजर में संपन्न की जाएगी। चुनाव समिति ने प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखे के लिए यह निर्णय लिया है।

एसजीआरआर पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव 23 अगस्त को होना है। इसी दिन मतदान के बाद मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा भी कर दी जाएगी। चुनाव समिति ने प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए सीसीटीवी की निगरानी में चुनाव आयोजित करने का फैसला लिया है। मुख्य चुनाव अधिकारी कैप्टन प्रदीप कुमार ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रचार समाप्त हो जाएगा। प्रत्याशी शाम पांच बजे तक ही प्रचार कर सकेंगे। इसके बाद 23 अगस्त को प्रक्रिया संपन्न कर दी जाएगी।
मतदान के लिए विभिन्न जोन बनाए गए हैं। अलग-अलग जोन पर छात्राओं के लिए अलग व विभागवार बूथ निर्धारित किए गए हैं। चुनाव से पहले छात्र-छात्राओं और प्रत्याशियों को इसकी जानकारी दे दी जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन से इस बाबत मदद मांगी गई है।