पेन-इंडिया के बच्चों ने दिया ‘अतिथि देवो भव:’ का संदेश

0
673

डोईवाला- आगामी सात मई को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा सीजन औपचारिक तौर पर शुरू हो जाएगा। भानियावाला स्थित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने उत्तराखंड के विभिन्न तीर्थ स्थलों को मनचाहे रंगों से उकेरकर ‘अतिथि देवो भव:’ का संदेश दिया।

पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से भानियावाला में संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ व श्री हेमकुंट साहिब की तस्वीरों के साथ उत्तराखडं के पर्यटन विभाग के लोगो को भी विभिन्न रंगों से चित्रकारी की। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देना है। बचपन से ही हमें मेहमानों का आदर-सत्कार व उनकी इज़्ज़त करना सिखाया जाता है।” चित्रों के माध्यम से बच्चों को “अतिथि देवो भवः” की परंपरा के बारे में बताया गया।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अनूप रावत ने कहा कि, “केदारनाथ त्रासदी के बाद राज्य में तीर्थाटन व पर्यटन को झटका लगा था। लेकिन, अब स्थित सामान्य हो गई है। पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने विभिन्न धार्मिक स्थलों को रंगों से उकेरकर यात्रियों को उत्तराखंड आने के लिए प्रोत्साहित किया।” फाउंडेशन के सहसंस्थापक व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि, “स्कूल में बच्चों के समग्र विकास के लिए एक्टीविटी बेस्ड एजुकेशन दी जाती है, ताकि वह आसानी से उसे समझ सकें।” इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी भी मौजूद रही।