अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां में डूबे राज्य के स्कूली छात्र

0
1527

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिये मुख्य कार्यक्रम देहरादून में होने से राज्यभर में उत्साह फैला हुआ है। इस दिन खुद पीएम मोदी देहरादून के एफआरआी में योग कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। योग के इसी महत्व को समझते हुए लोस्तु-बढियारगढ़ क्षेत्रीय विकास संगठन एवं SOCH ( सोशल आर्गेनाइजेशन फार कनेटिंग हैप्पीनेस )संस्था द्वारा लोस्तु बढियारगढ़ क्षेत्र में 15 दिवसीय योग का शिविर का आयोजन किया गया।

जैसा की आपको विदित ही है की उत्तराखंड को योग भूमि भी कहा जाता है और ऋषिकेश को विश्व की योग राजधानी के रूप में भी जाना जाता है । शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाना योग कहलाता है। आज पूरा विश्व योग के महत्त्व को समझ चूका है और इसलिए प्रत्येक वर्ष 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस मनाता है ।

सोच और लोस्तु-बढियारगढ़ क्षेत्रीय विकास संगठन का यही उद्देश्य है कि, “जिस तरह से पूरी दुनिया योग के महत्व को समझती है उसी तरह से पहाड़ में भी योग के महत्व को बताया जाय और बच्चो से लेकर बुजुर्गो को योग के महत्व के बारे में जागरूक किया जाय । दोनों संगठन भविष्य में भी पहाड़ो में योग शिविर लगाने का प्रयास करेंगे।”

लोस्तु बढियारगढ़ क्षेत्रीय विकास संगठन के सदस्य रामेश्वर बर्त्वाल एवं योगी विपिन रावत एवं सोच संस्था के सदस्य दीप नेगी ,विवेक रतूड़ी,कपिल गैरोला,प्रवीण काला के सहयोग से इस योग शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा सका।

वहीं सोच संस्था के दीप नेगी का मानना है कि भारत योग का विश्व गुरु है और उत्तराखंड को दुनिया में योग कैपिटल के रुप में जाना जाता है,तो हमें उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में भी योग को बढ़ावा देना चाहिए जिससे पहाड़ी क्षेत्र के लोग भी योगा की महत्ता को समझें। दीप कहते हैं हमारी संस्था सोच चाहेगी कि पहाड़ी क्षेत्र के बच्चों को भी योगा के बारे में पता चले,बच्चे योगा के फायदें को समझे और हम पूरी कोशिश करेंगे कि आगे भी ऐसे कैंप लगाकर अलग-अलग जगह के बच्चों को योगा के बारे में जानकारी दें।

दिलचस्प है कि इस पहल से क्षेत्र के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में एक-दो दिवसीय योग शिविर लगाए गए जिसमे बच्चो को योग से सम्भंदित जानकारी दी गयी। पंद्रह दिन तक चलने वाले इस शिविर में लगभग 700-800 बच्चो ने भाग लिया । योग शिविर समाप्त होने के बाद इन्ही में से कुछ बच्चो को राजकीय इण्टर कालेज धारी ढुंडसीर की स्वर्ण जयंती समारोह में योग के कुछ आसनो को दिखाने का मौका भी मिला।

क्षेत्र में इन स्कूलों में योग शिविर लगाए गए:

  • रा. इां . का. धद्वी घंडियाल , बढियारगढ़ , ब्लॉक कीर्तिनगर , टिहरी गढ़वाल 3-4 मई – कुल 200 विद्यार्थी |
  • रा. इां . का. आछरीखूंट ,लोस्तु , ब्लॉक कीर्तिनगर , टिहरी गढ़वाल 10 -11 मई – कुल 150 विद्यार्थी |
  • रा. इां . का. रिंगोली,लोस्तु , ब्लॉक कीर्तिनगर , टिहरी गढ़वाल 12 मई – कुल 80 विद्यार्थी|
  • रा. इां . का. मोलधार, लोस्तु , ब्लॉक कीर्तिनगर , टिहरी गढ़वाल 14 मई – कुल 75 विद्यार्थी|
  • रा. इां . का. नागराजा धार , बढियारगढ़ , ब्लॉक कीर्तिनगर , टिहरी गढ़वाल 15 -16 मई – कुल 250 विद्यार्थी|

सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों,शिक्षकों,बच्चो,क्षेत्रीय लोगो,सोच संस्था के उपस्तिथ सदस्यों एवं लोस्तु-बढियारगढ़ क्षेत्रीय विकास संगठन के सभी सदस्यों ने इस शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।