पंजाब से ऋषिकेश घूमने आए 50 छात्रों के दल में से 6 छात्र रास्ता भटके

0
832

ऋषिकेश। पंजाब के एक्सट्यूब इंस्टीट्यूट सेंट्रल से ऋषिकेश मुनिकीरेती क्षेत्र में घूमने आए 50 छात्रों के एक दल के छह छात्र बुधवार की सुबह अचानक गायब हो गए। वह सनराइज देखने के लिए ऊंची पहाड़ी पर गए थे और रास्ता भूल गए। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सभी को सकुशल ढूंढ निकाला।
मुनि की रेती थाना प्रभारी एसके सकलानी के अनुसार मंगलवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च डेवलपमेंट मोहाली पंजाब से 50 छात्रों का ग्रुप ऋषिकेश मुनिकीरेती क्षेत्र में घूमने आया था। रात्रि में ग्राम क्यारकी में सुमित पाल निवासी कैलाश गेट के कैम्प में रुके हुए थे। छात्रों में से 6 छात्र सुबह के समय सनराइज देखने के लिए पहाड़ की ओर ऊचांंई पर चले गए और आगे जाकर रास्ता भटक गए। रास्ता भटके छात्रों द्वारा किसी प्रकार अपनी सूचना अन्य छात्रों को दी गई , उसके बाद छात्रों ने थाना मुनिकीरेती को सूचना दी। सूचना प्राप्त होने पर थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा ग्राम क्यारकी से ऊपर पहाड़ पर जाकर रास्ता भटके हुए छात्रों को रेस्क्यू कर सकुशल नीचे लाया गया। छात्रों के नाम निरंजन पुत्र नारायण सिंह निवासी सुंदरपुर रोहतक हरियाणा उम्र 24 वर्ष, सत्येंद्र नारायण सिंह निवासी उपरोक्त, सुषमा पुत्री अशोक कुमार निवासी मानसा पंजाब उम्र 24 वर्ष, उर्वशी पुत्री गोविंद चंद्र निवासी हैमिल्टनगंज अलीपुर वेस्ट बंगाल, तेजवीर पुत्र रणधीर निवासी अलेवा जींद हरियाणा, सुनील पुत्र हरिपाल निवासी खजुरिया शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश बताए गए हैं।