पेन-इंडिया के बच्चों ने मनचाहे रंगों से बनाया हैप्पी न्यू ईयर

0
701

डोईवाला- पेन-इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल में न्यू ईयर थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने अंग्रेजी के अक्षरों में मनचाहे रंग भरकर ‘हैप्पी न्यू ईयर-2019’ का स्वागत किया।

पेन-इंडिया स्कूल में न्यू ईयर की थीम पर पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी बच्चों ने पेंटिंग बनाईं। प्रतियोगिता में सभी बच्चों की पेंटिंग को सराहा गया। बच्चों ने अंग्रेजी के अक्षरों में मनचाहे रंग भरकर ‘हैप्पी न्यू ईयर -2019’ लिखा। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि, “निर्धन बच्चों के लिए 15 अगस्त 2018 को पेन-इंडिया स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया गया। बीते कुछ महीनों में ही अपनी सामाजिक गतिविधियों की बदौलत पेन-इंडिया फाउंडेशन ने आम जन के बीच एक विश्वास कायम किया है। साल 2019 में सामाजिक हित में फाउंडेशन की गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा।”

पेन-इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने निशुल्क स्कूल के संचालन के तमाम सहयोगियों, सामाजिक संगठन व वॉलंटियर का आभार जाताया। उन्होंने कहा कि, “न्यू ईयर पर पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिये बच्चों में क्रिएटिवटी व सीखने की ललक बढ़ती है।”

इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा ने अच्छी पेंटिंग के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया।