बंजर भूमि को संवारने के लिए छात्रों ने लगाये रुद्राक्ष के पौधे 

0
656
गोपेश्वर, चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज गोदली के छात्रों ने पेड़वाले गुरुजी धन सिंह घरिया के नेतृत्व में विद्यालय के आसपास खाली पड़ी बंजर भूमि पर रुद्राक्ष समेत पांच सौ से अधिक अनेक किस्म के पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया ने बताया कि राइका के आसपास गांव वालों की बंजर भूमि पड़ी हुई थी उस भूमि को संवारने के लिए छात्र कई समय से प्रयासरत थे। क्षेत्र में जंगली जानवरों के कारण पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया जाता है। इसलिए इस भूमि पर ऐसे पौधों का रोपण करने का निर्णय लिया गया जिससे इनको बचाया जा सके। सभी के सामूहिक निर्णय के बाद इस बंजर भूमि पर रुद्राक्ष के पौधे लगाने का निर्णय लिया गया।
सभी अध्यापकों और छात्रों के सहयोग से यहां पर रुद्राक्ष के साथ ही अखरोट, पांगर के पांच सौ से अधिक पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। प्रत्येक छात्र ने दो से अधिक पौधों को संरक्षित कर उनकी निगरानी करने की बात भी कही। घरिया ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षित कर पौधरोपण के कार्य को संपन्न करने में ग्रामीणों का भी समय-समय पर सहयोग मिलता रहता है। बताया कि इस पूर्व भी छात्रों और ग्रामीणों के सहयोग से शीतकालीन पौधों का रोपण कार्य चलाया जाता रहा है।