छात्रों ने किया चक्का जाम, सड़क पर टायर जलाकर रोके वाहन

0
741

गोपेश्वर। चमोली जिले के जोशीमठ महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रवक्ताओं की मांग को लेकर किया जा रहा आंदोलन उग्र रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को छात्रों ने नटराज चैक पर चक्का जाम किया और टायरों को जलाकर सड़क के बीच में बैठकर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे।
महाविद्यालय जोशीमठ के छात्रों द्वारा महाविद्यालय में प्रवक्ताओं की मांग को लेकर बीते मंगलवार से महाविद्यालय पर तालाबंदी कर हड़ताल की जा रही है। शुक्रवार को छात्रों ने महाविद्यालय से जुलूस निकाल पर नटराज चैक पर पहुंचे जहां पर वाहनों के पुराने टायर एकत्र कर सड़क पर आग लगा दी और स्वयं भी सड़क पर बैठकर वाहनों को आने-जाने नहीं दिया। जिससे कि बद्रीनाथ धाम को जाने वाले व आने वाले यात्रा वाहनों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा बाद में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह छात्रों को मनाकर जाम खोला।
छात्र संघ अध्यक्ष राहुल पंत का कहना है कि महाविद्यालय में प्रवक्ताओं के अभाव में पठन-पाठन चैपट होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार प्रवक्ता नहीं भेज सकती है तो महाविद्यालय को चलाने का क्या औचित्य। यदि सरकार ने शीघ्र ही उनकी मांगों का समाधान नहीं किया तो आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रेरणाा सकलानी, शिवानी शाह, आरती कवांण, प्रियंका, सोनी, जयदीप रावत, योगेंद्र पंवार, महिला भट्ट, लक्ष्मण बुटोला, दर्शन रावत, अजीत कुंवर आदि शामिल रहे।