छात्र-छात्राओं ने कड़ी ठंड में रातभर बाहर रहकर किया प्रदर्शन

0
743

हरिद्वार। पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र-छात्राओं पर कॉलेज प्रशासन ने बेहद सख्त रवैया अपना लिया है। सैकड़ों छात्र-छात्राओं को कॉलेज ने कैंपस में घुसने नहीं दिया गया। छात्र-छात्राएं अपने हक-हकूक की लड़ाई लड़ रहे हैं। जिस कारण बच्चे पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज के बाहर कड़कड़ाती ठंड में बैठकर रात गुजारी।
निजी आयुर्वेद कॉलेजों ने विश्वविद्यालय और कोर्ट के आदेशों के बावजूद छात्रों की फीस वृद्धि पर अभी तक रोक नहीं लगाई है। 80 हजार की जगह छात्र-छात्राओं से 2 लाख 15 हजार वसूले गए। हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी छात्र-छात्राओं का पैसा वापस नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के छात्र-छात्राएं गुरुवार को शिकायत करने देहरादून गए थे, लेकिन जब बीते रोज ये बच्चे वापस लौटे तो इन्हें कॉलेज कैंपस में नहीं घुसने दिया गया। जिसके बाद करीब 180 छात्र-छात्राएं पतंजलि फेस वन के मुख्य गेट के बाहर ठंड में रात भर बैठने को विवश रहे। अंदर प्रवेश न करने के देने के कारण छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट पर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस कॉलेज प्रबंधन के सुरों में सुर मिलाती दिखाई दी। बावजूद इसके छात्र-छात्राओं को अंदर प्रवेश न करने देने के कारण रात बाहर खुले आसमान में कडकड़ाती ठंड में बिताने को मजबूर होना पड़ा। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक उनकी बढ़ी हुई फीस को वापस नहीं लौटाया जाता तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।