बाल दिवस पर पेन-इंडिया के नौनिहालों ने किया मतदान को जागरुक

0
1245

डोईवाला- पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से भानियावाला में संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने बाल दिवस पर वोटर जनजागरुकता रैली निकाली। नौनिहालों ने हाथों में तख्तियां लेकर मतदाताओं से सुरक्षित व शिक्षित भविष्य के लिए मतदात की अपील की

भानियावाला में सपेरा बस्ती के निकट संचालित निशुल्क पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों ने विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से मतदाताओं से मतदान की अपील की। ‘डियर अंकल एंड आंटी प्लीज वोट’, ‘वोट देने जाना है, निरक्षरता को मिटाना है’, ‘अपने मत का करो प्रयोग, तभी बनेगा साक्षर देश’…स्लोगन के जरिये बच्चों ने संदेश दिया कि बेहतर व शिक्षित भविष्य के लिए जरूरी है मतदान।

इससे पहले स्कूल में नौनिहालों ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि, “पेन-इंडिया स्कूल में निर्धन बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। क्षेत्र के विकास व लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है हरएक मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करे।” पेन-इंडिया फाउंडेशन से जुड़े अनूप रावत व संतोष बुड़ाकोटी ने बताया कि, “स्कूल में शिक्षिकाओं ने बच्चों को बाल दिवस की थीम पर विशेष कविता पाठ कराया। बाल दिवस को मनाए जाने के कारण व महत्व की जानकारी दी।”

इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, पूनम नौगईं आदि मौजूद रहे।