शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में शिक्षा बदहाल

0
731
प्रदेश के शिक्षा विभाग का हाल शायद ही किसी से छुपा हो मगर आज हम आपको दिखा रहे है शिक्षा विभाग की कुछ एसी तस्वीरें जिसे आप भी दंग रह जाएंगे। जहां हाईकोर्ट लगातार शिक्षा विभाग के पेंच कस रहा है और स्कूलों में बैठने की व्यवस्था और भवनों के निर्माण सहित बच्चों की जरुरत की वस्तुओं को लेकर फटकार लगा रहा है, वहीं शिक्षा विभाग शायद सुधना ही नहीं चाहता है।
जो तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं ये तस्वीरें है प्राथमिक विघालय सुल्तानपुर पट्टी की जो शिक्षा मंत्री के ही गृह जनपद और विधानसभा के पास ही है जहां बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठकर तपती धूप में पढने को मजबूर है। यही नहीं कुछ बच्चे तो धूप से बचने के लिए पास खडे एक ट्रेक्टर की ओट लेकर बैठे है और छांव तलाश कर किसी तरह से पढने को मजबूर है। इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारी बताते है कि जो फोटो वायरल हुआ है वो उस विघालय का है जहां भवन जर्जर है और बारिश के कारण कमरे में पानी भर जाने की वजह से बच्चो को बाहर बिठाया गया है।
शिक्षा व्यवस्था की तस्वीरें खुद ही बयां कर रही है शिक्षा विभाग का हाल और शिक्षा मंत्री एप डाउनलोङ कर शिक्षा में सुधार की बात कर रहे हैं, जबकि हकिकत में सरकारी स्कूलो की बदहाल सरकार को मुंह चीडा रही है। वो भी उस जगह का ये मामला है जहां खुद शिक्षा मंत्री रहते हैं, इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि, ‘चराग तले अंधेरा’।