छात्रों ने कुलसचिव का पुतला फूंका

0
872

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल टिहरी के छात्र नेताओं ने परिसर गेट पर एकत्रित होकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एके झा का पुतला फूंका। छात्रसंघ अध्यक्ष सुशील सिंह रावत ने कहा कि कुलसचिव के बहुत लम्बे समय से बाहर रहने से विश्वविद्यालय एवं छात्र हितों के अनेकों विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। उन्होंने कुलसचिव पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है।

छात्र नेता अक्षत पवन बिजल्वाण और राहुल बिजल्वाण ने बताया कि मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से कुलपति प्रो. जेएल कॉल को भेजे गए जवाबी नोटिस को भी कुलसचिव ने गंभीरता से न लेकर जवाब ठीक और उचित तरीके से नहीं दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों में अनियमित चर्चाओं के आरोप कुलपति पर लगाए जा रहे हैं, वे सभी प्रशासनिक कार्य हैं और उनमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के लिए कुलपति नहीं, बल्कि कुलसचिव जिम्मेदार हैं।

कुलसचिव की लापरवाही का खामियाजा कुलपति को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कुलसचिव को बर्खास्त करने की मांग की और शीघ्र ही स्थाई कुलसचिव की नियुक्ति करने की मांग की है।