एक बार फिर रंगमंच पर नजर आएंगी सुचित्रा कृष्णामूर्ति

0
700

हाल ही में सोशल मीडिया पर मस्जिद से होने वाली अजान के खिलाफ अपने कमेंट्स से विवादों में रहीं अभिनेत्री-गायिका सुचित्रा कृष्णामूर्ति एक बार फिर रंगमंच पर नजर आएंगी। मुंबई में उनका अंग्रेजी प्ले ड्रामा क्वीन होने जा रहा है, जिसमें वे टाइटल रोल में हैं। ये प्ले काफी वक्त के बाद लौटा है। पिछले साल मुंबई में इस प्ले को कई बार किया गया और इसे दर्शकों से अच्छा रेस्पांस मिला।

drama_queen

सुचित्रा का कहना है कि, “रंगमंच पर लौटने में अच्छा महसूस हो रहा है, पिछले दिनों जो विवाद हुआ, उसे पीछे छोड़कर फिर से आगे बढ़ना चाहती हूँ। इस प्ले के अलावा जल्दी ही अपनी बेटी कावेरी की आवाज में एक नया एलबम लांच करने जा रही हैं, जिसमें उनकी बेटी ने 6 गाने गाए हैं।”

सुचित्रा और शेखर कपूर की बेटी कावेरी इससे पहले 2015 में बतौर गायिका एक एलबम ला चुकी हैं। सुचित्रा ने अपनी बेटी को लेकर कहा है कि उसका एक्टिंग को लेकर कोई रुझान नहीं है और वो बतौर गायिका अपना करियर बनाना चाहती है। सुचित्रा खुद भी अपनी गायिकी में एक एलबम ला चुकी हैं।