बॉलीवुड में सूफी गीतों के चलन से बहुत खुश हूंः जावेद अली

0
573

नई दिल्ली। बॉलीवुड गायक जावेद अली ने कहा कि वह हिन्दी फिल्मों में सूफी गीतों के चलन से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में संगीत की सीमाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। पहले गजलनुमा गीत हुआ करते थे| उसके बाद कव्वाली आई, जिन्हें परिस्थिति के अनुसार बनाया जाता था।
जावेद ने कहा कि आजकल परिस्थिति के अनुसार सूफी गीत तैयार किए जा रहे हैं जो बहुत अच्छी बात है। उम्मीद है कि यह चलन लंबे समय तक चलेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सूफी, रेट्रो, गजल जैसे बॉलीवुड की विभिन्न शैलियों में लाइव प्रसारण करता हूं। मुझे लाइव प्रसारण करना पसंद है। उल्लेखनीय है कि जावेद अली ‘जश्न-ए-बहारां’, ‘अर्जियां’, ‘कुंग फाया कुंग’ और ‘तू ही हकीकत’ जैसे सुपरहिट गाने गा चुके हैं।