वरुण-अनुष्का की फिल्म ‘सुई-धागा’ 50 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

0
645

नई दिल्ली, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई-धागाःमेड इन इंडिया’ रिलीज के छठे दिन 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। यह जानकारी फिल्म समीक्षक एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।

तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि सुई-धागा ने राष्ट्रीय अवकाश (नेशनल हॉलीडे) का पूरा फायदा मिला। फिल्म ने अब-तक 55 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के पहले दिन (शुक्रवार) की कमाई 8 करोड़ 30 लाख, दूसरे दिन (शनिवार) 12 करोड़ 25 लाख, तीसरे दिन (रविवार)16 करोड़ पांच लाख। फिल्म ने सोमवार को सात करोड़ रुपये की कमाई की और मंगलवार को 11 करोड़ 75 लाख का बिजनेस किया। इस हिसाब से फिल्म की अब तक की कमाई 55 करोड़ 35 लाख रुपये हो गई है।

उल्लेखनीय है कि ‘सुई धागाः मेड इन इंडिया’ फिल्म 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म की कहानी मौजी और ममता की है। इस फिल्म में वरुण-धवन और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।