वृद्ध ने फांसी लगाकर की खुदकुशी करने की कोशिश

0
761

काशीपुर, पारिवारिक कलह के चलते वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। किरायेदार की चीख-पुकार सुनकर पेंट कर रहे पेंटरों ने वृद्ध के फांसी लगाने का प्रयास विफल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस वृद्ध को कोतवाली ले आई।

पुलिस के अनुसार, राम श्याम कालोनी निवासी राम चंद्र वर्मा पुत्र स्व. गज्जन राम ने घर की पहली मंजिल के बरामदे की छत में लगे कुंडे में रस्सी बांधकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। किरायेदार युवती ने उन्हें ऐसा करते देखा तो शोर मचा दिया। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गए। साथ ही पड़ोस में पेंट कर रहे पेंटर ने वृद्ध का फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास विफल कर दिया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही बेटा पवन कुमार भी बैंक से घर पहुंच गया। इस दौरान वृद्ध ने बेटे व बेटे की पत्नी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। साथ बेटे ने भी आए दिन पिता के यही ड्रामा करने की बात कही। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पुलिस वृद्ध को कोतवाली ले गई।