कोटद्वार, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। सोमवार देर रात से कोटद्वार क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते यहां की नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। सुबह सुखरौ नदी के किनारे स्थित 400 मीटर की लिंक रोड तेज बहाव में बह गई, इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
प्रशासन की टीम ने निरीक्षण कर नदी का चौनलाइजेशन शुरू कराया। लगातार हो रहे अवैध खनन के कारण सुखरौ नदी पर बने पुल पर भी अब खतरा मंडराने लगा है। सड़क बहने के बाद अब आसपास के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सतीचौड़ की पार्षद गीता नेगी ने बताया कि बारिश से सम्पर्क मार्ग नदी के तेज बहाव में बह गया जिस कारण सतीचौड़ क्षेत्र का संपर्क मुख्य सड़क से कट गया है। स्कूल के बच्चे कई किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों, विधायक और मुख्यमंत्री से शिकायत की थी लेकिन किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसी कारण अब नदी से आसपास के इलाकों में खतरा मंडराने लगा है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि सड़क बहने की सूचना मिलने पर सिंचाई और वन विभाग के टीम के साथ वह स्वयं मौके पर गए थे। नदी के मध्य भाग में चौनलाइजेशन करने के निर्देश दिए गए हैं।