भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान बनीं सुमन देवी

0
1045

नई दिल्ली,  हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में 03 से 08 दिसम्बर 2019 तक होने वाले तीन राष्ट्रों के टूर्नामेंट के लिए 18-सदस्यीय भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान सुमन देवी थौडम को सौंपी गई है,जबकि ईशिका चौधरी टीम की उप-कप्तान होंगी। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की जूनियर महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं।

तीन राष्ट्रों के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो-दो मैच मैच खेलेगी। टूर्नामेंट की शुरूआत तीन दिसम्बर को होगी। पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच चार दिसम्बर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

टीम चयन के बारे में बात करते हुए, भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच बलजीत सिंह ने कहा कि हमें इस साल के शुरू में आयरलैंड और बेलारूस के खिलाफ खेला था, जिससे टीम को अच्छा अनुभव हुआ था। तीन राष्ट्रों के इस टूर्नामेंट में हम ऑस्ट्रेलिया  से एक कठिन चुनौती की उम्मीद कर रहे हैं। टीम में चुने गए खिलाड़ी हमारे लिए कुछ अच्छे विकल्प प्रदान करते हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने से खिलाड़ियों को अच्छा अनुभव मिलेगा।

18 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-

बिच्छू देवी खारीबम, राशनप्रीत कौर, ईशिका चौधरी (उप-कप्तान), सुमन देवी थौडम(कप्तान),प्रियंका,महिमा चौधरी,मारिना लालरामिंघाकी,गगनदीप कौर,प्रभलीन कौर,मारियाना कुजुर,चेतनी,रीत,बलजीत कौर,अजमिना कुजुर,ब्यूटी डूंगडूंग,शर्मिला देवी,दीपिका और लालरिंडीकी।