नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ने सुमित कुमार को दिया जीवनव्रती अवॉर्ड

0
680

देहरादून। अस्पताल में मरीजों और गरीबों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का कार्य करने वाले जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सुमित कुमार को नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स द्वारा सम्मानित किया गया। एसोसिएशन ने उन्हें जीवनव्रती अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
कोरोनेशन अस्पताल व अन्य स्थानों पर मरीज व उनके तीमारदारों के लिए निशुल्क रोटी बैंक का शुभारंभ कर उनको निशुल्क चाय व भोजन की व्यवस्था करने पर नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे कोरोनेशन के सीनियर डॉ. अजीत गैरोला ने सुमित कुमार को अवार्ड प्रदान किया। उत्तराखंड प्रेस क्लब में आयोजित हुए सम्मान समारोह के दौरान सुमित को जीवनव्रती अवॉर्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर अभिभावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि सुमित कुमार एवं जगत बन्धु ट्रस्ट के द्वारा निर्धन कन्याओं की शादी करना, स्वैच्छिक ब्लड कैम्प, निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन करना एवं निशुल्क दवाई वितरण करना, पर्यावरण संरक्षण और निर्धन व असहाय लोगों की भोजन व्यवस्था इत्यादि के कार्यक्रम आयोजित करती रही है। इसी क्रम मे जब सरकारी अस्पतालों मे भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों के आगे दो वक्त का भोजन जुटा पाना बेहद गम्भीर विषय है। जिसको देखते हुए ट्रस्ट सर्वप्रथम ने 22 अक्टूबर से कोरोनेशन हॉस्पिटल में रोटी बैंक शुरू किया। जिसके तहत अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों को तीनो टाइम का भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड के आम जनमानस से सहयोग प्राप्त हो तो कोरोनेशन की तर्ज पर अन्य सरकारी अस्पतालों मे भी ये निशुल्क भोजन व्यवस्था सुमित कुमार द्वारा की जाएगी। खान ने जनता से अपील की कि वे अपने घर-परिवार में होने वाले खुशी के उत्सव जैसे जन्मदिन, शादी, मुंडन या शादी की सालगिरह आदि पर मरीजों के लिए अपनी सामर्थ्य अनुसार योगदान करके पुण्य के भागीदारी बने। ताकि, आपकी खुशियों मे कुछ हिस्सा गरीब असहाय लोगों को भी मिल सके।इस अवसर पर डॉ. अजीत गैरोला, डॉ. मुकुल शर्मा, नवीन लिंगवाल, विशाल चौहान, कमला पंत, शकुन्तला गुंसाई, सरदार हरकिशन, विशम्भर नाथ बजाज, सचिन दीक्षित, जेएस जस्सल, जसविंदर कौर, निर्मला बिष्ट, गणेश प्रजापति, स्वेता रॉय तलवार, प्रणव कुमार, ब्रजपाल प्रजापति, गणेश चन्द, शकुन्तला राणा, सीता नेगी, कमलेश्वरी बड़ोला, शांति सेमवाल, कविता रावत आदि मौजूद रहे।