साढ़े तीन साल बाद फेसबुक के ​जरिए परिजनों से मिला सुमित

0
743

देहरादून। करीब साढ़े तीन साल पहले खोये बच्चे से जब परिजन मिले तो खुशी के मारे उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। बच्चे को गले लगाकर परिजनों ने पुलिस को थैंक्यू बोला। गुमशुदा सुमित को पुलिस ने लालकिला, पुरानी दिल्ली से बरामद किया। सुमित लालकिले पर पानी, लेमन सोडा, नीबू पानी की ठेली लगाकर अपना गुजारा करता था।
गौरतलब हो कि छह अप्रैल 2014 को श्याम सिंह पुत्र रामावतार निवासी गुरू रोड गांधी ग्राम थाना पटेलनगर ने अपने भतीजे सुमित कुमार पुत्र रामसिंह, 14 वर्ष के गुम होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। पटेलनगर पुलिस ने गुमशुदा सुमित की बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास किए लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। गुमशुदा बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की। इसपर उन्होंने पटेलनगर पुलिस को गुमशुदा सुमित की बरामदगी के लिए निर्देशित किया। जब पुलिस ने गुमशुदा के परिजनों से पुन: पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि सुमित से मिलता-जुलता हूबहू एक फोटो मिला है। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में साईबर सैल थाना पटेलनगर पुलिस को निर्देशित किया।
पुलिस की सयुक्त टीम ने तकनीकी जानकारी के आधार पर फेसबुक अकाउण्ट व उसके लोकेशन को ट्रैक कर गुमशुदा सुमित की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त कर थाना पटेलनगर से उनि.विवेक भण्डारी को भेजकर गुमशुदा सुमित को लालकिला पुरानी दिल्ली से बरामद किया। गुमशुदा सुमित लालकिले पर पानी, लेमन सोडा, नीबू पानी की ठेली लगाने का कार्य कर रहा था। गुमशुदा सुमित को पुलिस द्वारा बरामद कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा सुमित के माता-पिता जो अपने बच्चे के मिलने की उम्मीद खो चुके थे आज लगभग साढ़े तीन वर्ष से अधिक समय से गुमशुदा अपने बच्चे को सकुशल मिले।