एक सप्ताह के बाद राजधानी दून में निकली धूप

0
673

देहरादून, प्रदेश में एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के बाद बुधवार को राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाके में सुबह धूप निकला, जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली। हालांकि आसमान में बादल छाए हुए है। वहीं मौसम विभाग की का कहना है कि आज भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पिछले कई दिनों के बाद आफत की बारिश के बाद बुुधवार सुबह खिली धूप निकलने से लोगों के चहरे खिल गए। जहां बारिश से लगातार स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वही नदी तट के किनारे बसे लोगों को अन्यत्र स्थानों पर ले जाने में प्रशासन को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। सुबह निकली हल्की धूप 11 बजे के बाद तिखी और उमस भरा हो गई। बुधवार को देहरादून का तापमान 28 डिग्री फ़ारेनहाइट,सेल्सियस तापमना बना हुआ था, जबकि नमी 82 प्रतिशत और वहा पांच किलोमीटर की गति से चल रही थी। मौसम विभाग की माने तो आज तेज बारिश से राहत मिलेगी लेकिन हल्की से मध्यम गति की बौछोेरे पड़ सकती है।