हरिद्वार में बाबा रामदेव संग प्राणायाम कर रहे हैं सुनील शेट्टी

0
806

हरिद्वार, देश हो या विदेश योग का जुनून हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी आये दिन योग करते नजर आते हैं। फिट रहने का योग मंत्र हर किसी वर्ग के लोगों को लुभा रहा है। इन दिनों मशहूर फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी योगगुरु बाबा रामदेव से योग की शिक्षा ले रहे हैं। इसके लिए वह धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे हुए हैं।

इस बात की जानकारी खुद बाबा रामदेव ने दी है। योगगुरु ने एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें सुनील शेट्टी उनके साथ योग करते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो साझा करते हुए रामदेव ने लिखा है कि पतंजलि योगपीठ में योगाभ्यास करते एक्टर सुनील शेट्टी। सुनील शुक्रवार की शाम हरिद्वार पहुंचे हैं और सात मई तक यहां रहेंगे।